धम्मौर थाने की पुलिस को गोतस्करों को गिरफ्तार करने में मिली बड़ी सफलता
केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर 20 दिसंबर 2024 को थाना धम्मौर में पंजीकृत गोबध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम थाना से सम्बन्धित अभियुक्त को मुखबिर की निशादेही पर धर्मैतेपुर मोड़ से 500 मीटर दूरी पर बहद ग्राम जैतापुर से मुस्ताक पुत्र यूसूफ उर्फ मुनकी निवासी कल्पे बहरौली थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 42 वर्ष, कादिर पुत्र नवाब अली निवासी ग्राम कल्पे बहरौली थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 20 वर्ष, पुल्लू पुत्र मल्लू निवासी ग्राम कल्पे बहरौली थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 25 वर्ष को गिरफ्तार कर तलाशी लिया गया तो 04 अदद गोवंशीय पशु, एक अदद पिकअप डाला, 01 अदद लोहे का चापड़, 01 अदद लकड़ी का ठीहा, 05 अदद प्लास्टिक की रस्सी तथा 01 अदद प्लास्टिक तिरपाल, 04 अदद प्लास्टिक की बोरी, एक अदद ड्राइविंग लाइसेंस, एक अदद फेडरल बैंक का एटीएम कार्ड तथा एक पाकेट डायरी होने तथा साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।उक्त व्यक्तियों की गिरफ्तारी में उ0नि0 रमेश सिंह, हे0का0 सुशील कुमार शुक्ला, का0 संजय यादव, का0 अंकित गुप्ता शामिल रहे।
Tags
अपराध समाचार