CM योगी की सख्ती का सुल्तानपुर में दिखा असर: मानक विहीन 68 लाउडस्पीकर को उतरवाये गये
शासन के आदेश के क्रम में आज दिनांक 05.12.2024 को सुबह 05 से 06 बजे तक जनपद के समस्त थाना प्रभारी/क्षेत्राधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा धार्मिक स्थलों/सार्वजनिक स्थानों पर लगे अवैध लाउडस्पीकर/ध्वनि विस्तारक यंत्रों को लेकर अभियान चलाया गया। जिसमें धार्मिक स्थलों/सार्वजनिक स्थानों से मानक के विपरीत पाये गये लाउडस्पीकर आपसी सहमति से हटवाये गये। लाउडस्पीकर/ध्वनि विस्तारक यंत्रों के आवाज को मानक के अनुरुप कराया गया। सुलतानपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रों से कुल 168 लाउडस्पीकर/ध्वनि विस्तारक यंत्रों से आवाज को मानक के अनुरूप कराया गया व 68 लाउडस्पीकर आपसी सहमति से उतरवाये गये हैं।
Tags
विविध समाचार