सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केनपथ बांदा का तीन दिवसीय निरीक्षण संपन्न
केएमबी ब्यूरो रानू शुक्ला
बांदा। बीते बुधवार को सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केनपथ बांदा का प्रांतीय तीन दिवसीय वार्षिक निरीक्षण संपन्न हुआ। निरीक्षण कर्ता के रूप में अजय दुबे संभाग निरीक्षक कानपुर, संतोष कुमार वरिष्ठ आचार्य, कृष्ण कुमार वरिष्ठ आचार्य, ॠषिकांत कार्यालय प्रमुख सिंधिया सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रेल बाजार, कानपुर उपस्थित हुए। निरीक्षकों द्वारा विद्यालय में संचालित होने वाली सामूहिक वंदना, सामूहिक भोजन, कक्षा शिक्षण, सामूहिक योग आदि गतिविधियों का गहन निरीक्षण किया। विद्यालय के छात्र सांसद व आचार्यों की बैठक लेकर उन्हें दायित्वों व कर्तव्यों का बोध कराते हुए तथा विद्यालय की न्यूनताओं को दूर करने को प्रेरित किया गया। हुकुम सिंह प्रधानाचार्य द्वारा आए हुए निरीक्षक बंधुओं का आभार व्यक्त करते हुए निरीक्षण की उपयोगिता पर प्रकाश डाला।
Tags
शिक्षा समाचार