आई0टी0आई0 गौरीगंज में पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि ने प्रशिक्षार्थियों को किया गया टैबलेट वितरित
अमेठी। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य ने बताया कि प्रदेश सरकार की युवाओं को तकनीकी सशक्तीकरण हेतु स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तीकरण योजना के तहत जनपद के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गौरीगंज में प्रशिक्षार्थियों को नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि दीपक सिंह पचेहरी द्वारा टैबलेट वितरण किया गया। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि द्वारा उपस्थित प्रशिक्षार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा युवाओं को प्रशिक्षण में दक्ष बनाने के लिए अनेकों प्रयास किये जा रहे है जिसके क्रम में युवाओं को टैबलेट उपलब्ध कराया जा रहा है जिसका अधिक से अधिक प्रयोग प्रशिक्षण कार्य में करें। इस दौरान कार्यक्रम में उपायुक्त उद्योग ने आई0टी0आई0 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री युवा सशक्तीकरण योजना के बारे में जानकारी प्रदान की तथा निर्देशित किया कि सभी प्रशिक्षार्थी अपना पंजीकरण कर लें जिससे 5 लाख तक का लोन स्वरोजगार हेतु उन्हें दिया जा सकें। उन्होंने बताया कि आयोजित कार्यक्रम में ट्रेनिंग कम प्लेसमेन्ट अधिकारी अजय कुमार सिंह, जिला सेवायोजन अधिकारी अनुपमा रानी, लीड बैंक मैनेजर राजीव कुमार पाण्डेय, जिला उद्योग केन्द्र भारती जी, दिवाकर मिश्र, राम बहादुर, अतुल कुमार पाण्डेय सहित अन्य समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।
Tags
शिक्षा/रोजगार समाचार