उत्तराखंड में खानपुर सीट के पूर्व विधायक और वर्तमान विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज, हुए गिरफ्तार

उत्तराखंड में खानपुर सीट के पूर्व विधायक और वर्तमान विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज, हुए गिरफ्तार
खानपुर/हरिद्वार। उत्तराखंड में हरिद्वार जिले के दो कद्दावर नेताओं की दबंगई का वीडियो चर्चा में है। यहां गोलीबारी और धमकी की घटना को लेकर पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन के बाद अब खानपुर सीट से विधायक उमेश कुमार भी गिरफ्तार हो गए हैं। 2022 में चुनाव जीतने वाले उमेश कुमार निर्दलीय विधायक हैं। प्रणव सिंह से विवाद की घटना गालीगलौज और फिर गोलीबारी तक पहुंच गई थी। खानपुर विधायक उमेश कुमार को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। प्रणव को रात में ही गिरफ्तार किया जा चुका है। इस बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्पष्ट कहा है कि कानून-व्यवस्था को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार उमेश के खिलाफ BNS की धारा 452 जोड़ी गई है। इस धारा के तहत, किसी व्यक्ति के घर में बिना अनुमति घुसकर हमला करने या चोट पहुंचाने पर सज़ा का प्रावधान है। प्रणव सिंह चैंपियन की पत्नी ने खानपुर विधायक उमेश के खिलाफ एफआईआर लिखवाई थी। उनका आरोप है कि उमेश कुमार ने घर में घुसकर चैंपियन और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। साथ ही बच्चों को हथियार लहराकर डराया।
बता दें कि प्रणव चैंपियन और उमेश कुमार के बीच विवाद सुर्खियों में हैं। ये मामला शनिवार से शुरू हुआ, जब प्रणव सिंह ने उमेश कुमार को लेकर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणियां कीं। इसके बाद देर रात को ही उमेश कुमार ने भी सोशल मीडिया पर लाइव आकर पूर्व विधायक जो जमकर खरी-खोटी सुनाई। वह प्रणव के राजमहल पहुंच गए और बाहर निकलने की धमकी दी।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال