जिलाधिकारी द्वारा 1 फरवरी तक अवकाश घोषित होने के बाद अब आगामी 4 फरवरी से खुलेंगे विद्यालयसुल्तानपुर। जिलाधिकारी द्वारा 30 जनवरी से 1 फरवरी तक अवकाश घोषित किए जाने के बाद विद्यालयों में अब कक्षाएं 4 तारीख से ही संचालित हो सकेंगी क्योंकि 2 फरवरी को रविवार है और 3 फरवरी 2025 को बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में अवकाश रहेगा इसलिए विद्यालयों का संचालन अब 4 फरवरी से ही होगा। विदित रहे कि महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत मौनी अमावस्या स्नान एवं बसंत पंचमी स्नान को लेकर बड़ी संख्या में देश के कोने-कोने से श्रद्धालु प्रयागराज संगम के साथ-साथ अयोध्या एवं काशी पहुंच रहे हैं। प्रयागराज संगम स्नान के पश्चात अयोध्या एवं काशी में भी श्रद्धालु दर्शन एवं पूजन के लिए जा रहे हैं जिसके कारण चारों तरफ श्रद्धालुओं की भारी भीड़ इकट्ठा हो रही है। उक्त के दृष्टिगत जिलाधिकारी सुल्तानपुर द्वारा आगामी 1 फरवरी तक समस्त बोर्डों द्वारा संचालित विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है।
Tags
शिक्षा समाचार