STF व कोतवाली देहात पुलिस ने 5 किलो 528 ग्राम चरस के साथ महिला सहित दो को किया गिरफ्तार
सुल्तानपुर। जनपद के पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी लम्भुआ के नेतृत्व में अपराध एंव अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत एसटीएफ टीम वाराणसी व थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा आज 28.जनवरी को कोतवाली देहात के अभिया कलां गांव के पास संदिग्ध वाहन की चेकिंग की गई अभियुक्त 1-सन्तोष कुमार झा पुत्र स्व. रत्नेश्वर झां निवासी गडबडुवाडी थाना सुपौल जिला सुपौल प्रान्त विहार 2-शिखा वर्मा पुत्री सरोज सेठ निवासी कंदवा थाना चितईपुर जनपद वाराणसी के कब्जे से कुल 5 किलो 528 ग्राम चरस व 04 अदद एण्डायड मोबाइल फोन के साथ बरामद कर अभियुक्त को गिरप्तार किया गया जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मूल्य करीब 2 करोड 75 लाख रूपये है। जिनके विरूध्द थाना कोतवाली देहात मे मु.अ.सं. 32/2025 धारा 111 बी.एन.एस. व 8/22 एन.डी.पी.एस. एक्ट पंजीकृत कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया
गिरफ्तार करने वाली पलिस टीम:-
1. निरीक्षक अनिल कुमार सिह एस.टी, एफ. टीम इकाई वाराणसी
2. निरीक्षक शमशेर बहादुर एस.टी, एफ. टीम इकाई वाराणसी
3. प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह थाना को. देहात जनपद सुलतानपुर
4. निरीक्षक तनवीर खान थाना कोतवाली देहात सुल्तानपुर
5 उ.नि. मनीष श्रीवास्तव, एस.टी. एफ. टीम इकाई वाराणसी
6. उ०नि० अभिनव शंकर शुक्ला थाना को. देहात जनपद सुलतानपुर
7. हे.का. अरविन्द पाठक. एस.टी.एफ. टीम इकाई वाराणसी
8. हे.का. आलोक राय, एस.टी.एफ. टीम इकाई वाराणसी
9. हे.का. अवनीश कुमार सिह, एस.टी.एफ. टीम इकाई वाराणसी
10. हे. का. अजय कुमार जायसवाल, एस.टी.एफ.टीम इकाई वाराणसी
11. हे. का. चालक राजेश कुमार एस.टी.एफ.टीम इकाई वाराणसी
12. म.का. पुनीता मौर्या थाना को. देहात जनपद सुलतानपुर
Tags
अपराध समाचार