जिला पंचायत की सामान्य बैठक में 2025-26 की कार्य योजना अनुमोदित

जिला पंचायत की सामान्य बैठक में 2025-26 की कार्य योजना अनुमोदित
केएमबी संवाददाता
 सुलतानपुर 16 जनवरी। जिला पंचायत सुलतानपुर की सामान्य बैठक अध्यक्ष, जिला पंचायत ऊषा सिंह की अध्यक्षता, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की उपस्थिति में जिला पंचायत सभागार में सम्पन्न हुई, जिसमें बैठक का कोरम पूरा रहा। उक्त बैठक में विधायक सदर राज प्रसाद उपाध्याय, विधायक कादीपुर राजेश गौतम, ब्लाक प्रमुख बल्दीराय शिवकुमार सिंह सहित जिला पंचायत सदस्यगण उपस्थित रहे। बैठक का पर्यवेक्षण मुख्य राजस्व अधिकारी बाबू राम द्वारा किया गया।
 अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत हरिओम नारायन चन्द द्वारा बैठक की कार्यवाही सदन में पढ़कर सुनाया गया, जिसकी सदन द्वारा सर्वसम्मति से पुष्टि की गयी। बैठक में जिला पंचायत सुलतानपुर की वर्ष 2025-26 की कार्ययोजना, वर्ष 2024-25 की सम्पत्ति एवं विभवकर की कर सूची सर्वसम्मति से अनुमोदित की गयी तथा जिला पंचायत सुलतानपुर का वर्ष 2024-25 का संशोधित आय-मु0 47.16 करोड़ एवं वर्ष 2025-26 का मूल बजट मु0-49.75 तथा वर्ष 2024-25 का व्यय का संशोधित बजट मु0-48.16 करोड़ एवं वर्ष 2025-26 का व्यय का मूल बजट मु0-52.29 करोड़ सर्वसम्मनित से सदन द्वारा अनुमोदित किया गया। इसके साथ ही जनपद का मनरेगा का मु0-28125.75 लाख का लेबर बजट भी अनुमोदित हुआ। मा0 सदस्यों द्वारा बैठक में विद्युत विभाग से सम्बन्धित समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया। 
 विधायक सदर राज प्रसाद उपाध्याय द्वारा विद्युत विभाग के अधिकारी को सदस्यगण की समस्याओं को नोटकर उनका निराकरण कराये जाने का सुझाव दिया गया। बैठक का संचालन अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत द्वारा किया गया। अन्त में अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत द्वारा अध्यक्ष महोदया की अनुमति से बैठक में उपस्थित सदस्यगण, प्रमुखगण एवं विधायकगण का आभार व्यक्त करते हुए बैठक समाप्ति की घोषणा की गयी। 
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख कादीपुर, जयसिंहपुर, भदैयां, मोतिगरपुर, धनपतगंज एवं सदस्यगण जिला पंचायत सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال