पुलिस कार्यालय के विभिन्न शाखाओं के कार्यों की समीक्षा कर एसपी ने दिए आवश्यक निर्देश
सुलतानपुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कार्यालय में स्थित विभिन्न शाखाओं डीसीआरबी, गोवध सेल, वी.आई.पी. सेल द्वारा किये जा रहे कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा की गयी। महोदय द्वारा कार्यालय के कार्यप्रणाली, दस्तावेजों के रखरखाव के सम्बन्ध में अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह द्वारा आज 16.01.2025 को पुलिस कार्यालय की विभिन्न शाखाओं द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गयी । महोदय द्वारा समीक्षा के दौरान शाखाओं में बने विभिन्न रजिस्टरों, उनके रख रखाव उनमें की जाने वाली प्रविष्टियों को चेक किया गया। तदोपरान्त डीसीआरबी शाखा, गोवध सेल, वी.आई.पी. सेल आदि शाखाओं द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गयी। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा शाखाओं में नियुक्त समस्त अधिकारी व कर्मचारियों को समय से कार्यालय में उपस्थित होकर पूर्ण मनोयोग से कार्य करने तथा कार्यालय रिकोर्ड को दुरस्त रखने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान शाखाओं के अभिलेखों को चेक किया गया तथा राजकीय कार्य समय से सम्पादित करने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान समस्त शाखा प्रभारी व शाखाओं में नियुक्त पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार