महाकुंभ- 2025 मौनी अमावस्या स्नान के दृष्टिगत डीएम-एसपी ने तैयारी का लिया जायजा

महाकुंभ- 2025 मौनी अमावस्या स्नान के दृष्टिगत डीएम-एसपी ने तैयारी का लिया जायजा 
सुलतानपुर 28 जनवरी। जिलाधिकारी कुमार हर्ष, पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह द्वारा महाकुंभ-2025,मौनी अमावस्या स्नान के दृष्टिगत प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग का तीर्थयात्रियों के आवागमन के दृष्टिगत यातायात हेतु रूट डायवर्जन,कानून व्यवस्था ,यात्रियों के रुकने हेतु चिन्हित स्थानों पर आधारभूत सुविधाओं आदि का भ्रमणशील रहकर जायजा लिया गया। जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान रूट डायवर्जन के साइनेज बड़े आकर में लगवाने, लाउडस्पीकर के माध्यम से यात्रियों को रूट डायवर्जन की सूचना उपलब्ध कराने तथा होल्डिंग एरिया पर सभी आधारभूत सुविधाएं जैसे प्रकाश, पेयजल, खानपान, ठंड के दृष्टिगत बिस्तर, टायलेट, साफ सफाई आदि उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने पयागीपुर चौराहा, लोहरामऊ बाईपास, टॉटियानगर बाईपास आदि का यातायात के दृष्टिगत अवलोकन किया इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) एस. सुधाकरन, एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी आदि उपस्थित रहें।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال