तहसील सदर से जुड़ेंगे बल्दीराय के 32 गांव, जिला प्रशाशन की रिपोर्ट पर शासन से मिली हरी झंडी

तहसील सदर से जुड़ेंगे बल्दीराय के 32 गांव, जिला प्रशाशन की रिपोर्ट पर शासन से मिली हरी झंडी
सुलतानपुर। बीजेपी की योगी सरकार हजारों लोगों को नए साल में बड़ा तोहफा देने की तैयारी कर ली है। जिस पर सीएम योगी ने भी मुहर लगा दी है। अब शासन से हरी झंडी मिलने के बाद जल्द ही सदर तहसील से कटकर बल्दीराय तहसील में जुड़े 32 गांव के लोगों के घर वापसी की तैयारी शुरू कर दी जाएगी। गौरतलब हो कि बीते 10 जून 2016  को बल्दीराय को जिले की पांचवी तहसील का दर्जा मिला था। जिसके बाद कूरेभार और धनपतगंज ब्लाक क्षेत्र के उन 29 गांवों को बल्दीराय में शामिल कर लिया गया,जो सदर तहसील से नजदीक थे। ऐसे में कलखुरा महमूदपुर, बहादुरपुर,प्रतापपुर, सराय गोकुल,अमऊ, धर्मदासपुर, बरियौना समेत 32 गांव के लोग न चाहते हुए भी बल्दीराय का चक्कर काटने लगे। उल्टी चाल से तंग ग्रामीणों ने कई बार स्थानीय व शासन स्तर पर पत्राचार किया था।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال