प्रतापगढ़ जिले में कमरे में फंदे से झूलकर किशोर ने दी जान, परिजनों मे मचा हड़कंप, गांव में फैली सनसनी
जेठवारा थाना क्षेत्र के कनैलन का पुरवा कुटिलिया में किशोर का शव कमरे में फंदे पर लटकता मिला। किशोर को फंदे पर लटकते देख परिजनों में चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।कनैलन का पुरवा कुटिलिया निवासी रामआसरे हरिजन मंगलवार की शाम पत्नी रेखा देवी के साथ निमंत्रण में कुंडा गए थे। घर पर बेटा आदर्श उर्फ अंश (15), बेटी शिवानी, अंजलि और गीतांजलि के साथ बहू विनीता थी। शाम 7.30 बजे से ही आदर्श घर से गायब था। घर वाले उसकी गांव में तलाश कर रहे थे। घर के एक कमरे में बकरियां बांधी जाती थी। रात करीब नौ बजे घरवाले कमरे में पहुंचे। किशोर को फंदे पर झूलते देख घरवालों की चीख निकल गई। शोर होने पर आस पास के लोग पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किशोर को सीएचसी भेजा। हालांकि सीएचसी पहुंचने से पहले ही उसकी सांसें थम चुकी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Tags
अपराध समाचार