चौराहे पर 50 गाड़ियों के काफिले के साथ हुड़दंग मचाने वाले 21 लड़के गिरफ्तार
लखनऊ में सड़क पर बर्थडे पार्टी मनाए जाने के मामले में 21 लड़के गिरफ्तार किए गए हैं। हालांकि, बर्थडे बॉय अभी भी फरार है। पुलिस उसकी और बाकी फरार साथियों की तलाश कर रही है। लखनऊ में सड़क पर बर्थडे पार्टी मनाए जाने के मामले में 21 लड़के गिरफ्तार किए गए हैं। हालांकि, बर्थडे बॉय अभी भी फरार है। पुलिस उसकी और बाकी फरार साथियों की तलाश कर रही है। घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वीडियोज में देखा जा सकता है कि कैसे दर्जनों गाड़ियों को चौराहे पर खड़ा कर हुड़दंग किया जा रहा है। गाड़ियों के ऊपर खड़े होकर डांस और आतिशबाजी भी की जा रही है।
मालूम हो कि राजधानी लखनऊ में दबंगों की ओर से लगातार देर रात सड़क पर स्टंटबाजी और केक काटने जैसी हरकतें पुलिस के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती बनती जा रही है। ऐसी ही एक नई चुनौती लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र से सामने आई है, जहां कुछ दबंग किस्म के युवकों की ओर से बीच सड़क लाइन से गाड़ियां लगाकर आतिशबाजी व फायरिंग करते हुए बर्थडे केक काटा गया। घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मड़ियांव पुलिस हरकत में आई।दरअसल ये ये घटना लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र स्थित इंजीनियरिंग चौराहे ओवर ब्रिज के पास का है, जहां हाईवे पर 50 से अधिक चार पहिया वाहन मौजूद थे और इन गाड़ियों से आए सैंकड़ों लोग मौजूद थे। इन्हीं गाड़ियों में से एक सफेद रंग की गाड़ी के बोनट पर कई केक रखे थे। कुछ लोग गाड़ियों की छत पर थे तो कुछ डिवाइडर पर खड़े होकर वीडियो बना रहे थे।
Tags
अपराध समाचार