भीषण सर्दी के दृष्टिगत डीएम के निर्देश पर कक्षा 8 तक विद्यालय 19 जनवरी तक बंद
सुल्तानपुर। भीषण ठंडक एवं गलन का दृष्टिगत जिलाधिकारी के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी सुल्तानपुर द्वारा कक्षा 8 तक के विद्यालयों को आगामी 19 जनवरी तक के लिए बंद करने का निर्देश जारी किया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी निर्देश के अनुसार जिला अधिकारी के निर्देश के क्रम में मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान तथा वर्तमान में हो रही ठंड एवं गलन के दृष्टिगत जिले के नर्सरी से कक्षा 8 तक के समस्त परिषदीय, अशासकीय मान्यता प्राप्त, मान्यता प्राप्त एवं अन्य बोर्ड से संचालित सभी प्रकार के विद्यालय आगामी 19 जनवरी तक बंद करने का निर्देश जारी किया गया है। अवकाश के दौरान समस्त परिषदीय शिक्षक विद्यालय में उपस्थित होकर अन्य शासकीय कार्यों का पूर्ववत संपादन करते रहेंगे।
Tags
शिक्षा समाचार