पाकिस्तान बार्डर से रामलला का दर्शन करने अयोध्या पहुंचा 6 साल का मोहब्बत, 1200 किमी लगाई दौड़, सीएम योगी ने किया सम्मानित

पाकिस्तान बार्डर से रामलला का दर्शन करने अयोध्या पहुंचा 6 साल का मोहब्बत, 1200 किमी लगाई दौड़, सीएम योगी ने किया सम्मानित

केएमबी संवाददाता
अयोध्या। लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। ऐसा ही आज रामनगरी अयोध्या में देखने को मिला। पाकिस्तान बार्डर पंजाब के छह साल के इस बच्चे ने जो कर दिखाया है, उसे जानकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। इस छोटे बच्चे को रामलला के दर्शन की ऐसी ललक थी कि पंजाब से दौड़कर अयोध्या पहुंचा। इस छोटे बच्चे की श्रद्धा देखकर राम मंदिर ट्रस्ट और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी प्रशंसा करने से खुद को नहीं रोक पाए। सीएम योगी ने प्रतिष्ठा द्वादशी कार्यक्रम में इस नन्हें राम भक्त को मंच पर बुलाकर अंग वस्त्र और मोबाइल देकर सम्मानित किया।
छह वर्षीय मोहब्बत पंजाब के पाकिस्तान बॉर्डर के फाजिल्का जिले के अबोहर कस्बे से शुक्रवार को रामनगरी पहुंचा। इस छोटे बच्चे ने 14 नवंबर से दौड़ लगाना शुरू किया और लगभग 1200 किलोमीटर दौड़ लगाकर रामनगरी पहुंचा है। इस बच्चे ने प्रतिदिन 19-20 किमी दौड़ लगाई है। भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर रामनगरी अयोध्या पहुंचे मोहब्बत ने रामलला का दर्शन-पूजन किया।
रामनगरी पहुंचे राम भक्त मोहब्बत ने कहा है कि एक साल पहले जब प्रभु राम की अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा हो रही थी तभी उसे एक सपना आया कि राम जी उसे बुला रहे हैं। यह बात उसने अपने पिता को बताई और पैदल ही अयोध्या जाने की बात कही। दो महीने पहले बच्चा पंजाब से निकलता है और लगभग 1100 किलोमीटर चलकर रामलला के दरबार पहुंच गया। अपने पिता के साथ दो महीने पैदल चलकर आज राम नगरी पहुंचे बच्चे ने कहा कि अयोध्या आकर बहुत अच्छा लग रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्मानित किया, इस कारण और भी अच्छा लगा।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال