मृतक खाता धारक के परिजन को सौंपा दो लाख का चेक, महिला ने खाते में कराई थी बीमा पालिसी
बल्दीराय सुलतानपुर। बडौदा युपी बैंक वल्लीपुर के शाखा प्रबंधक ने मृतक महिला खाता धारक के परिजन को बीमा योजना के अन्तर्गत दो लाख का चेक सौंपा है। बता दे कि बडौदा युपी बैंक प्रत्येक खाता धारको को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में बीमा पालिसी करवाने के लिए उतसाहित कर रहा है जिससे खाता धारको के परिजनो को इसका लाभ मिल सके। इसी क्रम में क्षेत्र के ग्राम सेमती निवासिनी शिवपती पत्नी शिवकरन ने बैंक शाखा वल्लीपुर में योजना के अंतर्गत बीमा पालिसी करवाई थी। पिछले माह में 13 दिसंबर को महिला खाता धारक की मृत्यु हो गई। परिजनो ने बैंक शाखा प्रबंधक अतुल जोग के माध्यम से बीमा क्लेम करवाया। शाखा प्रबंधक के अथक प्रयास से मात्र पैतालिस दिन में ही बीमा कंपनी ने मृतक महिला खातेदार के नाम दो लाख का चेक बैंक को मुहैया करा दिया।
शाखा प्रबंधक ने मृतक खातेदार के पति शिवकरन को बैंक बुलाकर बीमा कंपनी के दो लाख के चेक को उन्हें सौंप दिया और बीमा की संपूर्ण जानकारी उपस्थित खाता धारको को भी दी। इस अवसर पर सहायक प्रबंधक नीलमणि मिश्रा, हेड कैसियर संदीप मिश्रा, लीगल एडवाइजर अतुल प्रताप सिंह व बैंक सखी रजनी यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार