हाईटेक मिल्कीपुर उपचुनाव में बढी सियासी तपिश: डिंपल का रोड शो और बृजेश पाठक मतदाताओं को रिझाएंगे

हाईटेक मिल्कीपुर उपचुनाव में बढी सियासी तपिश: डिंपल का रोड शो और बृजेश पाठक मतदाताओं को रिझाएंगे 
 अयोध्या। मिल्कीपुर सीट सपा और भाजपा के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई बन गई है। ऐसे में वोटरों को रिझाने के लिए आज सपा सांसद डिंपल यादव और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक चुनावी मैदान में उतरेंगे। जिले के मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर सपा सांसद डिंपल यादव और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक अपने अपने पार्टी के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे। सपा की मैनपुरी सांसद और स्टार प्रचारक डिंपल यादव रोड शो करेंगी। वहीं, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक दो कार्यक्रम में संबोधित करेंगें।
महिला वोटरों को रिझाएंगी डिंपल यादव
डिंपल यादव मंडल में पहली बार रोड शो करने आ रही हैं और रोड शो के जरिए मिल्कीपुर की एक लाख 77 हजार 838 महिला वोटरों को रिझाएंगी। डिंपल की कोर कमेटी की मछली शहर की सांसद प्रिया सरोज, कैराना की सांसद इकरा हसन एवं मछली शहर की विधायक रागिनी सोनकर भी शोभा बढाएंगी। 
5 फरवरी को होगा मतदान
मिल्कीपुर विधानसभा के उपचुनाव के लिए पांच फरवरी को मतदान होना है। तीन फरवरी को चुनाव प्रचार थम जाएगा। सपा ने चुनाव को धार देने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। अब सपा मुखिया अखिलेश यादव की चुनावी जनसभा के पहले उनकी पत्नी डिंपल यादव एवं उनकी महिला टीम चुनाव प्रचार में रोड शो के जरिए चुनावी बयार को सपा के पक्ष में करने की जद्दोजहद करेगी।
बृजेश पाठक दो कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक पहले विद्या मंदिर इंटर कालेज में युवा सम्मेलन को सम्बोधित करेंगें और उसके बाद एक बजे से इनायत नगर स्थित एक स्कूल में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में शामिल होंगे। मीडिया प्रभारी ने बताया कि कार्यक्रमों की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। कार्यकर्ताओं द्वारा सम्मेलन के लिए सम्पर्क किया जा रहा है।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال