न्यायिक अधिकारियों ने "एक पेड़ माँ के नाम" किया रोपण
सुल्तानपुर। पेड़ माँ के नाम अभियान ने जोर पकड़ा। इसी कड़ी में आज जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में
वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जनपद न्यायधीश लक्ष्मीकांत शुक्ला की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय मोहम्मद अशरफ अंसारी तथा अपर प्रधान न्यायाधीशगढ़ एवं अपर जनपद न्यायाधीशगण संतोष कुमार, राकेश पांडे ए,शैला, एकता वर्मा,जलाल मोहम्मद अकबर, नीरज कुमार श्रीवास्तव एवं विजय कुमार गुप्ता उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नवनीत सिंह, सिविल जज शुभम वर्मा ,अपर सिविल जज अविनाश चंद्र गौतम, अपर मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट शालिनी मिश्रा,एडीजे विजय कुमार गुप्ता,पोमीला श्रीवास्तव, अमित सिंह, अंकित सिंह एवं अपर सिविल जज अनुज कृष्णा, मनाली चंद्र, बुशरा नाज अंसारी,सुश्री प्रगति, सोनाली सोनी, प्रतीक, सुश्री प्रियंका दिवाकर और अन्य न्यायिक अधिकारी का उपस्थित रहे।
परिसर में रोपे गए फलदार पौधे
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती का अवसर पर पहुंचे न्यायिक कार्यों से जुड़े कर्मचारियों की उपस्थिति जनपद के न्यायाधीशों ने पौधारोपण किया। एक पेड़ मां के नाम की मुहिम को पर लगाते हुए आम, जामुन, अमरूद इत्यादि के फलदार पौधों का रोपण किया गया तथा हरित क्रांति का संदेश दिया गया।
Tags
विविध समाचार