STF के 'दादू' शहीद: राजधानी से लेकर मेरठ तक अफसर की आंखें नम, 'कग्गा गैंग' पर पुलिस की पैनी नजर
शामली में बीते दिनों पुलिस और बदमाशों के बीच एक बड़ा एनकाउंटर हुआ था। इसमें 4 बदमाश मारे गए थे और एक इंस्पेक्टर सुनील कुमार गोली लगने से घायल हो गए थे। इलाज के दौरान बीते दिन उनकी मौत हो गई। मेरठ के पैतृक गांव में उनका अंतिम संस्कार हुआ। ये वही सुनील कुमार थे, जिन्हें यूपी एसटीएफ टीम के उनके साथी 'दादू' कह कर बुलाते थे। मुस्तफा उर्फ कग्गा को भले यूपी STF ने 13 साल पहले मार गिराया हो, लेकिन गैंग की कमान मुकीम काला के पास गई हो या फिर शामली में मारे गए 1 लाख के इनामी अरशद के पास, यह पूरा ही गैंग खाकी पर हमले से नहीं चूकता है। मुस्तफा उर्फ कग्गा से लेकर अरशद तक ने खाकी पर हमला किया है और पुलिसवालों की जान ली है। ऐसे में STF ने कग्गा गैंग के बाकी बचे 20 सदस्यों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है, जिसने बीते दिनों उनके चाहते 'दादू' की जान ली थी।
Tags
अपराध समाचार