CM योगी आदित्यनाथ की दिल्ली चुनाव में एंट्री के साथ ही "बंटोगे तो कटोगे" नारे की भी हुई एंट्री
नई दिल्ली। दिल्ली के चुनाव में भी 'बंटोगे तो कटोगे, एक हैं तो सेफ हैं' की एंट्री हो गई है। यूपी के सीएम आदित्य नाथ की करोल बाग, दिल्ली में चुनावी सभा से पहले बंटोगे तो कटोगे के पोस्टर लग गए हैं। अभी तक इस नारे का दिल्ली चुनाव प्रचार में कोई जिक्र नहीं था। अब सीएम योगी के दिल्ली में बीजेपी की तरफ से प्रचार अभियान में कूदने के बाद एक बार से यह नारा जोर पकड़ सकता है। हालांकि, कांग्रेस ने इस मुद्दे पर बीजेपी को घेरना भी शुरू कर दिया है। कांग्रेस ने इस नारे की एंट्री को बीजेपी के डर का संकेत बताया है।
दुष्यंत गौतम के समर्थन में रैली
यूपी के सीएम योगी आदित्यानाथ ने किराड़ी में जनसभा के बाद करोल बाग विधानसभा से बीजेपी के प्रत्याशी दुष्यंत कुमार गौतम के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित किया। योगी ने दिल्ली में बिजली के रेट पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यूपी में दिल्ली से सस्ती बिजली मिल रही है।
आस्था और विरासत का सम्मान
सीएम योगी ने बीजेपी की डबल इंजन की सरकार की पैरवी की। उन्होंने कहा कि बीजेपी के डबल इंजन वाले राज्यों में निवेश बढ़ा है। इसके साथ ही आस्था और विरासत के सम्मान का उदाहरण काशी विश्वनाथ धाम आपको देखने को मिलेगा। योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में राम मंदिर का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भव्य और दिव्य केदारपुरी, मध्यप्रदेश में महाकाल का दर्शन देखने को मिलता है। यह डबल इंजन के सरकार की ताकत है।
दिल्ली में डबल इंजन के सरकार की जरूरत
उन्होंने दिल्ली में भी डबल इंजन की सरकार का जिक्र किया। उन्होंने दिल्ली को फिर से सबसे सुंदर नगरी इंद्रप्रस्थ का गौरव बनना चाहिए। उन्होंने दिल्ली में अच्छीसड़के, बेहतर पब्लिक ट्रांसपोर्ट, शुद्ध पेयजल, स्ट्रीट लाइट, सीवर लाइन व्यवस्थित तरीके से बिछाई जाई। इसके लिए सिर्फ डबल इंजन की बीजेपी सरकार काम कर सकती है। ऐसे में यहां पर दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल की पार्टी को लोकसभा ट्रेलर दिखा दिया है।
Tags
चुनाव समाचार