नगर परिषद बिछुआ में पेयजल सुविधा होगी और बहतर, गर्मियों में मिलेगा भरपूर पानी
अध्यक्ष-रामचंद बोबड़े के अथक प्रयासों से अमृत २.० योजना अंतर्गत बोर खनन कार्य प्रारंभ
बिछुआ।नगर परिषद बिछुआ क्षेत्रांतर्गत जहां कुछ वर्ष पूर्व तक नगर की जनता पेयजल समस्या से बहुत परेशान थी, वही परिषद के अध्यक्ष रामचंद बोबड़े के प्रयासों से पदभार ग्रहण करतें की नगर की पेयजल समस्या को सुधार हेतु प्रयास कियें गयें। नगर बिछुआ की जनता को नियमित पेयजल प्राप्त होने का लक्ष्य को लेकर रामचंद बोबड़े ने बताया कि मेरे पदभार ग्रहण करतें की सबसे पहलें पेयजल सुविधा पर ध्यान आकर्षित किया गया, जहां आवश्यक है, उन स्थानों पर पेयजल पाईप लाईन विस्तार कार्य किया गया, एवं निकाय स्वामित्व के बोर, कुंआ आदि स्थल पर आवश्यक सुधार कार्य कर पेयजल स्त्रोतों को ठीक किया गया एवं २ दिवस के अंतराल में बिछुआ की जनता को पेयजल उपलब्ध करायें जाने की सुविधा प्रदान की गई है। मध्यप्रदेश शासन की अमृत २.० योजना अंतर्गत पेयजल सुविधा हेतु राशि की मांग की गई, इस मांग को माननीय कलेक्टर महोदय व्दारा स्वीकृत कर नगर बिछुआ को पेयजल सुविधा बेहतर करने हेतु कार्य को स्वीकृति प्रदान की गई, इस स्वीकृति के अंतर्गत नगर बिछुआ में कुल ५ स्थानों पर बोर खनन कार्य कियें जाने हेतु शासन से स्वीकृति प्राप्त हुई। इन्ही स्वीकृति के माध्यम से नगर बिछुआ में अब तक ३ बोर खनन कार्य संपन्न हुयें है, जिसमें से २ स्थानों पर 4 इंच से अधिक पानी लगनें की सफलता प्राप्त हुई है।
परिषद के अध्यक्ष-रामचंद बोबड़े व्दारा बताया गया कि हम पेयजल की सुविधा आने वालें समय में ओर बेहतर करेंगे, नगर बिछुआ को प्रतिदिन नियमित पेयजल प्रदाय कियें जाने का लक्ष्य पुरा करेंगे।
नगर बिछुआ के नागरिकों से चर्चा कि गई तो उनके व्दारा बताया गया कि बिछुआ में पेयजल की समस्या बहुत भीषण थी, हमें रोजाना पेयजल के लिए हेंडपंप के सहारे रहना पड़ता था, गर्मीयो में तो हमें टेंकर के माध्यम से पेयजल खरीदकर पेयजल की पूर्ति करनी पड़ती थी, नगर परिषद के अध्यक्ष रामचंद बोबड़े व्दारा पेयजल की सुविधा को बहुत बेहतर किया गया है, अब पेयजल के लिए हेंडपंप पर निर्भर नही रहना पड़ता है, २ दिवस के भीतर हमें नलजल सुविधा से पेयजल प्राप्त हो रहा है, हमारे नगर में बोर खनन अधिकांशत: सफल नही होते है, परंतु रामचंद बोबड़े जी को बोर खनन का अच्छा अनुभव है, जिससे नगर में पहलीबार ४ इंच तक पानी के बोर से हमें पेयजल प्राप्त हो रहा है, उनका यह कार्य सराहनीय है।
Tags
विविध समाचार