संविधान दिवस पर सीएमराईज स्कूल में भाजपा मंडल अध्यक्ष गोपाल कवरेती ने किया चर्चा
बिछुआ। शुक्रवार को खमारपानी सीएमराईज स्कूल में संविधान गौरव दिवस कार्यक्रम की निमित युवा मोर्चा द्वारा सी एम राइस स्कूल में संविधान के विषय पर विस्तृत चर्चा की गई ।जिसमें भाजपा मंडल अध्यक्ष गोपाल कवरेती, उपसरपंच, नंदकिशोर साहू, राहुल बादशाह,अर्जुन धूये ,विवेक गोदेवर,सत्यम उमरेठे,जयंत बिजेवर,एवं स्कूल के शिक्षक शिक्षीकाएं एवं छात्र छात्राएं उपस्थित हुए ।
Tags
विविध समाचार