लापारवाही कि भेंट चढ़ा अस्पताल खमारपानी, आदिवासी गरीबों के स्वास्थ्य के साथ हो रहा है खिलवाड़

लापारवाही कि भेंट चढ़ा अस्पताल खमारपानी, आदिवासी गरीबों के स्वास्थ्य के साथ हो रहा है खिलवाड़
केएमबी श्रावण कामड़े
बिछुआ। विकास खंड मुख्यालय से 17कि,मी, स्थित खमारपानी ग्राम पंचायत है शासन कि मंशा के अनुरूप यहां पर उप स्वास्थ्य केन्द्र कि स्थापना किया गया है जिसमे आने वाली 22 ग्राम पंचायत को स्वास्थ्य लाभ मिल सके लेकिन यहां का नजारा और ही कुछ है हाल ही में भाजपा पार्टी के द्वारा बिछुआ मंडल को दो भागों में बांटकर खमारपानी मंडल को अलग कर दिया गया जिसमें नवनियुक्त 
मंडल अध्यक्ष गोपाल कवरेती को सर्व सम्मति से नियुक्त किया गया।नव नियुक्त मंडल अध्यक्ष के द्वारा बार-बार अस्पताल कि शिकायत मिलने पर गुरुवार कि दरमियानी रात को अचानक खमारपानी अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें डाक्टर नदारद मिले अस्पताल में बंद दरवाजे अध्यक्ष के पहुंचने के बाद फोन किया गया तब डाक्टर और नर्स पहुंचे और देते रहे सफाई आव्यवस्था कि पराकाष्ठा इसी प्रकार धनेगांव, में भी पथरी, खमरा ,लोहागीं,है यहां पर डाक्टर नहीं है बिछुआ विकास खंड में पांच उपस्वास्थ्य केंद्र है सभी के यही हाल बेहाल है बार-बार शिकायत करने के बाद भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है इसी तरह कि समस्याओं को लेकर आने वाले मंगलवार को मंडल अध्यक्ष गोपाल कवरेती प्रतिनिधि मंडल के साथ कलेक्टर से मिलकर शिकायत करेंगे बिछुआ में भी नहीं रहते डाक्टर छिंदवाड़ा से करते अप-डाउन ओपीडी समय में 10 से पांच तक सभी डॉक्टर्स उपस्थित नहीं रहते इमरजेंसी कि तरह एक डॉक्टर बैठे रहते हैं ऐसे में कैसे सुधरेगी व्यवस्था शासन को लगा रहे हैं चुना वेतन पुरा काम अधुरा कि तर्ज पर कर रहे सर्वीस ऐसे में गरीब आदिवासी कहा कराएं इलाज जल्द ही सांसद विवेक बंटी साहु तक शिकायत करने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल भेंट कर विकास खंड कि समस्याओं से अवगत कराया जावेगा।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال