कौशांबी सड़क हादसे में भाजयुमो के जिला-मंत्री समेत दो की मौत, घने कोहरे में पेड़ से टकराई कार


कौशांबी सड़क हादसे में भाजयुमो के जिला-मंत्री समेत दो की मौत, घने कोहरे में पेड़ से टकराई कार
केएमबी कुंदन पटेल
कौशाम्बी में देर रात करीब 3 बजे घने कोहरे की वजह से कार सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई। हादसे में भाजयुमो के जिला मंत्री समेत दो लोगों की मौत हो गई तथा एक कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घटना कोखराज थाना क्षेत्र के रोही बाईपास के पास की है। कौशांबी युवा मोर्चा जिला मंत्री मनीष मौर्य (28) अपने साथी धीरज कुशवाहा (29) और संजय मौर्या (27) भाजपा कार्यकर्ता के साथ बनारस दर्शन करने गए। शनिवार-रविवार देर रात करीब तीन बजे कोखराज थाना क्षेत्र के रोही बाईपास के पास घना कोहरा होने की वजह से कार सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई। हादसे में युवा मोर्चा जिला मंत्री मनीष मौर्य और धीरज कुशवाहा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल है।
घटना के काफी देर बाद वहां से गुजरते हुए किसी ग्रामीण ने हादसे को देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने धीरज और मनीष को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल एक अन्य कार्यकर्ता को प्राथमिक इलाज के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। भरवारी के सिंघिया निवासी धीरज कुशवाहा और करारी थाना क्षेत्र के अइडहरा निवासी मनीष मौर्य और एक अन्य साथी वाराणसी दर्शन करके वापस घर लौट रहे थे। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस के अनुसार, घने कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम थी, जिससे चालक को सड़क किनारे खड़ा पेड़ नहीं दिखाई दिया और हादसा हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही राज्य महिला आयोग की सदस्या और भाजपा नेता डॉक्टर नीतू कनौजिया कार्यकर्ताओं के साथ मंझनपुर मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम हाउस पहुंची। शनिवार को धीरज, भाजपा जिला मंत्री मनीष मौर्या, संजय मौर्य सभी बनारस गए थे। वही बनारस में दोस्त ने तीनों को रात में रुकने के लिए कहा था, लेकिन तीनों लोग नहीं माने और देर रात में ही तीनों कार से घर के लिए निकल पड़े। मृतक धीरज कुशवाहा के ऊपर घर की पूरी जिम्मेदारी थी। यही एक कमाऊ पूत था, पिता अवधेश कुमार ने बताया कि चार बेटे एक बेटी में सबसे बड़ा था। चार वर्ष पहले शादी हुई थी। एक लड़का युवान (2) है। मृतक मनीष मौर्या भाजपा पार्टी के जिला मंत्री युवा मोर्चा के पदाधिकारी भी है। सर्किल अफसर अवधेश विश्वकर्मा के मुताबिक सुबह भर 3 बजे पुलिस को सूचना मिली थी। रोही बाईपास के पास महुआ के पेड़ से एक कर टकरा गई है। तत्काल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कर से 2 शव बरामद किया। एक व्यक्ति घायल है जिसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया है। सब का पंचायतनामा भरकर पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई कराई जा रही है।


और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال