कॉउन्सिल ऑफ उद्योग व्यापार मंच की कोर कमेटी बैठक में उठा ठेलों के अतिक्रमण का मुद्दा
सुलतानपुर। कॉउन्सिल ऑफ उद्योग व्यापार मंच, कोर कमेटी की जनवरी माह की बैठक ज़िला कोषाध्यक्ष अरविन्द द्विवेदी के संयोजन में गोमती नगर स्थिति प्रतिष्ठान पर सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कुलदीप गुप्ता ने की।
जिसमें नगर क्षेत्र के पदाधिकारियों एवं सदस्यों का नवीनीकरण करते हुए नगर में व्यापारियों को एकजुट करने का अभियान चला कर सदस्यता ग्रहण करवाये जाने की रूप रेखा तैयार की गई। बैठक में नगर अध्यक्ष ने कहा कि चौक,ठठेरी बाजार, हनुमानगढ़ी ,आगरा चौराहा ,जी एन रोड,सब्जी मंडी आदि क्षेत्र में ठेले वालों का अतिक्रमण इतना बढ़ गया है कि इन क्षेत्रों के स्थाई प्रतिष्ठानों पर ग्राहक आने से घबराने लगा है और न उसको गाड़ी खड़ी करने की जगह मिलती है। इससे फुटकर व्यापारी खत्म होने के कगार पर है अप्रत्यक्ष रूप से सरकार के राजस्व में भी कमी हो रही है। साथ ही साथ व्यापारी सुरक्षा भी प्रभावित होती नजर आ रही है। उपरोक्त विषय को जिलाध्यक्ष कुलदीप गुप्ता ने गम्भीरता से संज्ञान लिया और जल्द ही विधिक रूपरेखा तैयार कर प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर वार्ता कर निस्तारण का आश्वासन भी दिया। इस बैठक में जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र जायसवाल,ज़िला कोषाध्यक्ष अरविंद द्विवेदी, ज़िला मंत्री विजय टण्डन, संतोष जायसवाल, नगर अध्यक्ष रवि सोनी, नगर उपाध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव,अशोक दिव्या, सुधीर गुप्ता,नगर महामंत्री हरिशंकर ,नगर सचिव मनोज जैन आदि उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार