प्रयागराज में महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी तक चलता रहेगा। इस दौरान साधु संतु एवं नागा बैरागी सहित देश एवं विदेश के विभिन्न हिस्सो से बड़ी संख्या में श्रद्धालु संगम नगरी में प्रवेश कर रहे हैं। महाकुंभ के पावन अवसर पर प्रदेश एवं केंद्र की सरकार द्वारा सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। इस दौरान महाकुंभ में भारत की सांस्कृतिक विरासत भी देखने को मिलेगी। इसी क्रम में कुंभ नगरी में सिख समुदाय के संतों ने पूरे जोर-शोर के साथ प्रवेश किया। कुंभ नगरी में प्रवेश के समय सिख संतों का भव्य स्वागत किया गया।
Tags
विविध समाचार