कन्नौज रेलवे स्टेशन हादसा: ठेकेदार एवं इंजीनियर पर जीआरपी थाने में केस दर्ज
कन्नौज। रेलवे स्टेशन की निर्माणाधीन छत गिरने के मामले में XEN गति शक्ति रेलवे विपुल माथुर ने एफआईआर दर्ज कराई। ठेकेदार रामविलास राय और इंजीनियर सूरज प्रकाश के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। एफआईआर में 24 श्रमिकों के घायल होने का उल्लेख किया गया है। यह घटना जीआरपी के फर्रुखाबाद थाने में दर्ज की गई है।
Tags
अपराध समाचार