समाजसेवी मुस्कान किन्नर ने मैराथन दौड़ का फीता काटकर किया शुभारंभ एवं किया पुरस्कृत
मानधाता विकास खण्ड क्षेत्र के तरौल गांव में दस किलोमीटर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि रहे समाजसेवी मुस्कान किन्नर व विशिष्ट अतिथि रहे उप निरीक्षक प्रभात वर्मा। आये हुए अतिथियों का स्वागत आयोजक गगन फौजी किया। कार्यक्रम की शुरुआत समाजसेवी मुस्कान किन्नर ने फीता काट कर किया। वही धावकों को माहिला समाजसेवी संजू यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कुछ पचास धावकों ने भाग लिया।जिसमें प्रथम स्थान प्रदीप पाल अलावलपुर रहे द्वितीय स्थान रोहित सरोज दोनैया चौराहा तृतीय स्थान पर शिव प्रताप प्रजापति रहे। प्रथम स्थान पाने वाले को पांच हजार रुपए नकद चांदी का मेडल दिया गया। द्वितीय स्थान की तीन हजार व तृतीय स्थान को दो हजार रुपए दिया गया।सभी धावकों में एक से सतरह तक सभी धावकों में समाजसेवी मुस्कान किन्नर ने अपने तरफ से एक एक चांदी के मेडल देकर सम्मानित किया गया। संचालक राजेश यादव, मिथलेश फौजी ने किया। मुख्य अतिथि मुस्कान किन्नर ने कहा कि यह बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं। इन्हीं बच्चों में कोई एक दिन हमारे देश के बाडर पर खड़ा मिलगा। मुझसे जितना हो सकेगा हम इन बच्चों के लिए हर जगह खड़ा मिलूगा। मौके पर धीरेन्द्र कुमार,राम अभिलाष, प्रभाकर राय,जाहिद अंन्सारी, विक्रम, राम समुझ, प्रदीप मौर्य, राम कैलाश, राजकुमार,दिलीप यादव, राकेश कुमार,अजय कुमार, पंकज आदि लोग मौजूद रहे।
Tags
खेल समाचार