एसपी सुल्तानपुर ने मौनी अमावस्या स्नान के दृष्टिगत यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

एसपी सुल्तानपुर ने मौनी अमावस्या स्नान के दृष्टिगत यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

केएमबी संवाददाता 
सुलतानपुर। पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह के द्वारा महाकुंभ- 2025 एवं मौनी अमावस्या स्नान के दृष्टिगत जनपद में यातायात व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण व भ्रमण किया गया। इस दौरान महोदय द्वारा विभिन्न स्थानों पर जाकर यातायात डायवर्जन एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये। पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात डायवर्जन  का अवलोकन किया गया तथा इसे प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिए गये। उन्होंने कहा कि यातायात डायवर्जन इस प्रकार से किया जाए ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। महोदय द्वारा  सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया गया तथा संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए। महोदय द्वारा अवगत कराया गया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि है तथा इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।  इसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तत्पर है तथा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال