बेकाबू भीड़ को संभालने के लिए NSG के कब्जे में पूरा संगम तट, योगी ने एक्टिव किए सारे सिस्टम
प्रयागराज के महाकुंभ में मंगलवार रात डेढ़ बजे भगदड़ मचने के बाद अमृत स्नान को रद्द कर दिया गया था। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसे लेकर अखाड़ों से बात की तो उन्होंने अमृत स्नान रद्द करने का ऐलान किया। हालांकि बाद में स्थिति नियंत्रण में होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अनुरोध पर अखाड़े ने अमृत स्थान स्नान करने का निर्णय लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार संगम तट पर हुई भगदड़ में 14 लोगों की जान गई और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के घायल होने की सूचना है। घायलों को एंबुलेंस से प्रयागराज जनपद के विभिन्न अस्पतालों में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगदड़ को लेकर हाई लेवल मीटिंग भी की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी प्रयागराज संगम की गतिविधियों पर बराबर नजर रखे हुए हैं और इस संबंध में उन्होंने कई बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से वार्ता कर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
Tags
विविध समाचार