CM योगी की श्रद्धालुओं से अपील- जिस घाट के समीप हों वही स्नान करें, अफवाहों पर न दें ध्यान
मां गंगा के जो जिस घाट के समीप है, वहीं करे स्नान, संगम नोज की ओर जाने का न करें प्रयास, स्नान के लिए बनाए गए हैं कई स्नान घाट, किया जा सकता है स्नान। प्रशासन के निर्देशन का करें अनुपालन, व्यवस्था बनाने में करें सहयोग, किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें।
CM योगी को मेला अधिकारी विजय किरण आनंद ने पूरे मामले पर ब्रीफ़ किया है। मेला प्रशासन ने CM को भगदड़ के कारणों की जानकारी दी। DGP प्रशांत कुमार प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद प्रयागराज प्रशासन के लगातार सम्पर्क में हैं।
Tags
विविध समाचार