प्रतापगढ़ DM के निर्देश पर CDO ने खंड विकास अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में किया परिवर्तन
केएमबी कुंदन पटेल
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्य अधिक विकास अधिकारी डॉक्टर दिव्या मिश्रा ने जिला स्तरीय अधिकारियों एवं खंड विशाल अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। जारी आदेश के अनुसार पीडी डीआरडीए दयाराम यादव को मांधाता ब्लॉक का अतिरिक्त प्रभाव सोपा गया है। सुरेंद्र बहादुर सिंह को मंगरौरा ब्लॉक मैं तैनाती के साथ-साथ बिहार ब्लॉक का अतिरिक्त व्यवहार सोपा गया है। रामदुलार को लक्ष्मणपुर तो जितेंद्र त्रिपाठी को गौरा ब्लाक के साथ-साथ बाबा बेलखरनाथ धाम का अतिरिक्त प्रभार सोपा गया है। धर्मेंद्र प्रताप सिंह को शिवगढ़ ब्लॉक के साथ आसपुर देवसरा ब्लाक का अतिरिक्त प्रभार, राम श्री को खंड विकास अधिकारी रामपुर संग्रामगढ़ के साथ कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा बाबागंज का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। राजीव पांडे खंड विकास अधिकारी पट्टी, अभिषेक सिंह खंड विकास अधिकारी सांगीपुर एवं देवेंद्र बर्मन स.आ. एवं स.नि.स. को लालगंज ब्लाक का अतिरिक्त प्रभार सौंप हो गया है। जिला कृषि अधिकारी अशोक कुमार को सांडवा चंडिका ब्लॉक का अतिरिक्त प्रभार, सत्यदेव यादव को कालाकांकर तो श्रुति शर्मा को सदर ब्लॉक मे नवीन तैनाती, प्रवीण कुमार श्रीवास्तव सहायक खंड विकास अधिकारी को कुंडा ब्लॉक के साथ-साथ (कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा) पीडी का अतिरिक्त प्रभार प्रदान किया गया है।
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्य अधिक विकास अधिकारी डॉक्टर दिव्या मिश्रा ने जिला स्तरीय अधिकारियों एवं खंड विशाल अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। जारी आदेश के अनुसार पीडी डीआरडीए दयाराम यादव को मांधाता ब्लॉक का अतिरिक्त प्रभाव सोपा गया है। सुरेंद्र बहादुर सिंह को मंगरौरा ब्लॉक मैं तैनाती के साथ-साथ बिहार ब्लॉक का अतिरिक्त व्यवहार सोपा गया है। रामदुलार को लक्ष्मणपुर तो जितेंद्र त्रिपाठी को गौरा ब्लाक के साथ-साथ बाबा बेलखरनाथ धाम का अतिरिक्त प्रभार सोपा गया है। धर्मेंद्र प्रताप सिंह को शिवगढ़ ब्लॉक के साथ आसपुर देवसरा ब्लाक का अतिरिक्त प्रभार, राम श्री को खंड विकास अधिकारी रामपुर संग्रामगढ़ के साथ कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा बाबागंज का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। राजीव पांडे खंड विकास अधिकारी पट्टी, अभिषेक सिंह खंड विकास अधिकारी सांगीपुर एवं देवेंद्र बर्मन स.आ. एवं स.नि.स. को लालगंज ब्लाक का अतिरिक्त प्रभार सौंप हो गया है। जिला कृषि अधिकारी अशोक कुमार को सांडवा चंडिका ब्लॉक का अतिरिक्त प्रभार, सत्यदेव यादव को कालाकांकर तो श्रुति शर्मा को सदर ब्लॉक मे नवीन तैनाती, प्रवीण कुमार श्रीवास्तव सहायक खंड विकास अधिकारी को कुंडा ब्लॉक के साथ-साथ (कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा) पीडी का अतिरिक्त प्रभार प्रदान किया गया है।
Tags
विविध समाचार