वन विभाग ने कोइरीपुर रेलवे स्टेशन के पास से पकड़ा 178 संरक्षित कछुओं की खेप
सुल्तानपुर। वन विभाग के अधिकारियों ने पकड़ा 178 संरक्षित कछुओं की खेप। कोइरीपुर के निकट रेलवे स्टेशन से पश्चिम बंगाल कछुओं को भेजने की तस्करी का हुआ भंडाफोड़। लंभुआ रेंजर गौरव सिंह ने किया खुलासा। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के पकड़ी इलाके के नाबालिक किशोर अवैध तस्करी में शामिल, पेश किए गए किशोर न्यायालय। डीएफओ अमित सिंह बोले, कछुओं को प्राकृतिक आवास गोमती नदी में छोड़ने की चल रही तैयारी। तस्करों के खिलाफ की जाएगी वन विभाग के अधिनियम के तहत कार्रवाई।
Tags
अपराध समाचार