सीता उपवन में गोमती मित्र लगातार करा रहे श्रद्धालुओं को भोजन व विश्राम
सुल्तानपुर। पिछले तीन दिन से जो भी श्रद्धालू पता करते हुये सीताकुण्ड धाम पहुँच रहे हैं उनके ठहरने व भोजन की व्यवस्था गोमती मित्र बराबर कर रहे हैं। गुरुवार देर शाम संत कबीर नगर से साइकिल से कुम्भ प्रयागराज स्नान करने के बाद अयोध्या जा रहे कुछ श्रद्धालू बड़ी ही उम्मीद से सीताकुण्ड धाम पहुंचे। जानकारी होने पर उनके भोजन व ठहरने की व्यवस्था की गयी। प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह, मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी, राकेश सिंह दद्दू, राजेंद्र शर्मा, राम क्विंचल मौर्या, अजय प्रताप सिंह, अर्जुन यादव, आलोक तिवारी आदि सेवा कार्य में लगे रहे।
Tags
विविध समाचार