महाकुंभ: श्रद्धालुओं के भोजन में राख डालने वाला इंस्पेक्टर सस्पेंड, सपा सुप्रीमो ने शेयर किया था वीडियो
प्रयागराज में सोरांव थाना क्षेत्र के पुलिस इंस्पेक्टर बृजेश तिवारी को सस्पेंड कर दिया गया है। उन्होंने श्रद्धालुओं के लिए बन रहे भोजन में राख डाली थी। महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर हुए हादसे के बाद कई श्रद्धालु प्रयागराज में फंसे हैं। कुछ स्थानीय श्रद्धालुओं की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक पुलिसकर्मी श्रद्धालुओं के लिए बनाए जा रहे भोजन में राख डाल देता है। पुलिस इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है। सपा सुप्रीमो ने वीडियो ट्वीट करके लिखा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि जो लोग महाकुंभ में फंसे लोगों के लिए भोजन-पानी की व्यवस्था कर रहे हैं, उनके सद्प्रयासों के ऊपर राजनीतिक विद्वेषवश मिट्टी डाल दी जा रही है। जनता संज्ञान ले!
सोरांव इंस्पेक्टर बृजेश तिवारी सस्पेंड
श्रद्धालुओं के भोजन में राख डालने वाले वायरल वीडियो पर सोरांव के ACP ने जांच की। वीडियो सही पाए जाने पर ACP के निर्देश पर गंगानगर के DCP ने इंस्पेक्टर बृजेश तिवारी सस्पेंड कर दिया गया।
Tags
अपराध समाचार