नवागत SP का चला चाबुक: आठ लापरवाह पुलिसकर्मी किए गए निलंबित

नवागत SP का चला चाबुक: आठ लापरवाह पुलिसकर्मी किए गए निलंबित
सुल्तानपुर। पुलिस लाइन में तैनात सात और जयसिंहपुर कोतवाली के एक पुलिसकर्मी को ड्यूटी से गायब रहने के आरोप में मंगलवार को एसपी ने निलंबित कर दिया। इन पुलिस कर्मियों में दो मुख्य आरक्षी व छह आरक्षी शामिल है।अमरोहा जिले से ट्रांसफर के बाद सुल्तानपुर एसपी कुंवर अनुपम सिंह बृहस्पतिवार को जिला मुख्यालय पहुंचे थे। जिले का कार्यभार ग्रहण करने के बाद मंगलवार को उन्होंने पहली विभागीय कार्रवाई की। एसपी ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले आठ पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबित किए जाने वालों में जयसिंहपुर कोतवाली में तैनात मुख्य आरक्षी सचिन कुमार चौधरी, पुलिस लाइन में तैनात मुख्य आरक्षी प्रदीप पांडेय, आरक्षी कृष्णपाल सिंह, कांस्टेबल अनुराग सिंह, राहुल सिंह, शिवम सिंह, कंचन कुमार, विरेंंद्र वर्मा शामिल हैं। इन सभी का निलंबन आदेश भी एसपी ने जारी कर दिया है।
बताया कि कार्रवाई की जद में आने वाले सभी पुलिस कर्मी दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही कर रहे थे। उन पर बिना बताए ड्यूटी से अनुुपस्थित रहने का भी आरोप है।


और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال