प्रतापगढ़ में एडमिट कार्ड न मिलने के चलते फांसी पर झूला 12वीं का छात्र
केएमबी कुंदन पटेल
प्रतापगढ़ में यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा का एडमिट कार्ड नहीं मिलने से निराश एक छात्र ने आत्महत्या कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्र जब एडमिट कार्ड लेने स्कूल गया तो स्कूल प्रशासन ने फीस पूरी न जमा होने के चलते एडमिट कार्ड देने से इंकार कर दिया था। पूरा मामला प्रतापगढ़ जिले के जेठवारा इलाके का है जहां यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा का एडमिट कार्ड नहीं मिलने से निराश एक छात्र ने आत्महत्या कर ली। आखो नौबस्ता गांव के रहने वाले राजेंद्र सिंह का 18 साल का बेटा शिवम सिंह धनसारी स्थित एक कॉलेज में पढ़ता था। सोमवार से शुरू होने वाली परीक्षा के लिए वह रविवार दोपहर एडमिट कार्ड लेने गया था। फीस जमा न होने के कारण कॉलेज प्रशासन ने उसे एडमिट कार्ड देने से मना कर दिया। एडमिट कार्ड न मिलने से निराश शिवम घर लौट आया। इसके बाद रविवार देर रात उसने घर के पीछे एक पेड़ पर फांसी लगाकर जान दे दी। इस अप्रत्याशित घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने स्कूल के प्रबंधक और प्राचार्य के खिलाफ गैर इरादतन हत्या समेत अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Tags
अपराध समाचार