लखनऊ से लापता दो नाबालिग लड़कियो को 24 घंटे के अंदर पुलिस ने किया बरामद
लखनऊ में समेसी नगराम थाना क्षेत्र से लापता हुई दो नाबालिग लड़कियां पुलिस को 24 घंटे के अंदर मिल गईं। दोनों लड़कियां जौनपुर के जलालपुर मार्केट में थीं। पुलिस ने मोबाइल की लोकेशन के आधार पर उन्हें खोज निकाला।घटना 5 फरवरी की है, जब शाम 5 बजे बिना किसी को बताए घर से चली गईं। अगले दिन शाम 7 बजे परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत टीम गठित कर तलाश शुरू की। सर्विलांस की मदद से अंजुमन के मोबाइल की लोकेशन जौनपुर के आसपास मिली। पुलिस टीम ने 7 फरवरी को दोनों लड़कियों को जलालपुर मार्केट से बरामद कर लिया। जांच में पता चला कि लड़कियों के साथ कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। पुलिस ने दोनों की काउंसलिंग की और उन्हें परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बच्चियों को सकुशल पाकर परिवार के लोग खुश हुए और उन्होंने पुलिस की सराहना की।
Tags
अपराध समाचार