कमीशन खोरी के फेर में फंसे विधायक सीताराम, अपने ही विधायक पर जमकर बरसे भाजपा नेता
सुल्तानपुर। योगी सरकार का जीरो टॉलरेंस के दावे की असलियत अब खुलकर सामने आ गई है। भारतीय जनता पार्टी में भाजपा नेता ही अपने विधायक पर कमीशन खोरी का इल्जाम लगा रहे हैं। पत्रकार वार्ता कर भाजपा नेता ने 10% कमीशन नहीं देने पर सत्ता के दुरुपयोग करते हुए मुकदमा दर्ज कराए जाने का मुद्दा उठाया। भाजपा नेता ने कहा कि वह इस प्रकरण को मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के समक्ष उठाएंगे और विधायक की कारगुजारी उजागर करेंगे।जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रशांत सिंह उर्फ अखिल सिंह ने अपने विधायक सीताराम वर्मा पर पैसा मांगने का इल्जाम लगाया है। पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर और सत्य प्रकाश सिंह उर्फ सत्ते के ऊपर कमीशन नहीं देने पर मुकदमा विधायक के दबाव पर पुलिस ने पंजीकृत कर लिया है। विधायक के गुर्गे अनावश्यक परेशान कर रहे हैं। भाजपा नेता निखिल सिंह ने सुल्तानपुर के लंभुआ विधानसभा के सत्ताधारी विधायक सीताराम वर्मा पर पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा की लंबे समय से उनके ऊपर 10% कमीशन ठेकेदारी की आवाज में देने का दबाव बनाया जा रहा है। बहरहाल पत्रकार वार्ता के बाद भारतीय जनता पार्टी खेमे में खलबली मच गई है। पार्टी के बड़े पदों पर बैठे लोग बयान देने से बचते हुए नजर आ रहे हैं। भाजपा नेता एवं ठेकेदार ने बताया कि भाजपा विधायक सीताराम के गुर्गे मुझे 10% कमीशन मांग रहे हैं। कमीशन से इनकार करने पर सत्ता का दबाव बनाते हुए कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में हमारे और सत्य सिंह के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है। हम लंबे समय से ठेकेदारी का काम कर रहे हैं। लंभुआ विधानसभा क्षेत्र में पुलिस सत्ताधारी विधायक सीताराम वर्मा के इशारे पर काम कर रही है। हम इस प्रकरण को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास भी जाएंगे।
सनसनीखेज आरोप पर विधायक सीताराम वर्मा का कहना है कि मुझ पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद है। मेरा इस प्रकार से कोई लेना-देना नहीं है। जो कमीशन ले रहा है और जो दे रहा है वह जाने इस प्रकरण को। मैं इस प्रकरण में कोई जानकारी नहीं रखता हूं। ऐसी कोई शिकायत मेरे पास नहीं आई है।
Tags
अपराध समाचार