टीम इंडिया की सभी गेंदबाजी एवं जबरदस्त फील्डिंग से पाकिस्तानी टीम 241 रन पर ढेर

टीम इंडिया की सभी गेंदबाजी एवं जबरदस्त फील्डिंग से पाकिस्तानी टीम 241 रन पर ढेर

पाकिस्तान ने भारत को चैंपियंस ट्रॉफी मे (Champions Trophy 2025) 242 रन का दिया लक्ष्य 

पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) ग्रुप ए के मैच में रविवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 241 रन बनाए और भारत को 242 रन का लक्ष्य दिया। पाकिस्तान के लिए सऊद शकील (Saud Shakeel) ने सबसे अधिक 62 रन बनाए। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 3 विकेट लिए। भारत को यह मैच जीतने के लिए 50 ओवर में 242 रन बनाने होंगे। ओपनिंग करने उतरे पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (23) और इमाम उल हक (10) पवेलियन लौट गये। बाबर को हार्दिक पंड्या की गेंद पर विकेटकीपर लोकेश राहुल ने लपका जबकि इमाम उल हक अक्षर पटेल के सीधे थ्रो पर रन आउट हुए। इसके बाद कप्तान मोहम्मद रिजवान और सउद शकील ने दूसरे विकेट के लिए 30 ओवर तक 124 गेंद में 82 रन की साझेदारी कर भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बनाया। उस समय टीम का स्कोर 151 पर 2 विकेट था लेकिन रिजवान और सऊद ज्यादा समय तक मैदान पर नहीं टिक सके। रिजवान छक्का मारने के चक्कर में अक्षर पटेल की गेंद पर आउट हो गए. वहीं, सऊद शकील 76 गेंदों में 62 रन बनाकर आउट हुए। इसके अलावा सलमान आगा ने 19, तैयब ताहिर ने 19 बनाए। इस तरह पाकिस्तान ने 49.3 ओवर में 241 रन बनाए।
टीम इंडिया की ओर से हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी की। कुलदीप ने मैच में कुल 3 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने सलमान आगा, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह को पवेलियन भेजा। वहीं, हार्दिक पंड्या ने 2 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने खतरनाक साबित हो रहे बाबर आजम और सऊद शकील का विकेट अपने नाम किया। अक्षर पटेल का थ्रो में रन आउट और मोहम्मद रिजवान को बोल्ड करना देखने लायक था।


और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال