मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रयागराज महाकुंभ त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी

मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रयागराज महाकुंभ त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी

केएमबी नीरज डेहरिया

भोपाल। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के ने पावन अवसर पर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी ने आज त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान कर प्रदेशवासियों की सुख-शांति, समृद्धि और कल्याण के लिए प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि महाकुंभ केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति, सनातन परंपराओं और आध्यात्मिक चेतना का सबसे बड़ा संगम है, जहां आस्था, भक्ति और आत्मशुद्धि का मिलन होता है।  
श्री पटवारी ने कहा, "प्रयागराज संगम केवल नदियों का संगम नहीं, बल्कि आध्यात्मिक ऊर्जा, ज्ञान और परंपराओं का केंद्र भी है। यहां स्नान करने से केवल तन ही नहीं, मन और आत्मा भी पवित्र हो जाती है। इस पुण्य अवसर पर मैंने संपूर्ण प्रदेशवासियों की खुशहाली, उत्तम स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना की है।"  

उन्होंने कहा कि महाकुंभ सर्वधर्म समभाव, शांति और परोपकार का संदेश देता है। यह केवल एक धार्मिक उत्सव नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति का ऐसा महान पर्व है, जो करोड़ों श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक शक्ति प्रदान करता है। महाकुंभ में संतों, श्रद्धालुओं और भक्तों का संगम हमें हमारी आध्यात्मिक जड़ों से जोड़ता है और सनातन संस्कृति के महत्व को पुनः जागृत करता है।  

श्री पटवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भारतीय संस्कृति और धार्मिक परंपराओं का हमेशा सम्मान करती आई है और आगे भी इन्हें संरक्षित और संवर्धित करने के लिए संकल्पबद्ध रहेगी। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि वे इस अवसर पर सद्भाव, भाईचारे और मानव सेवा के संकल्प को मजबूत करें, जिससे समाज में शांति और प्रेम का वातावरण बना रहे।  

श्री पटवारी ने अंत में कहा कि "महाकुंभ आत्मचिंतन, समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण की प्रेरणा देता है। त्रिवेणी संगम पर स्नान केवल एक धार्मिक कृत्य नहीं, बल्कि आत्मशुद्धि और सामाजिक समरसता का प्रतीक है। आइए, इस महापर्व पर हम सब मिलकर संकल्प लें कि सत्य, अहिंसा और सेवा के मार्ग पर चलते हुए देश और समाज के कल्याण में अपनी भूमिका निभाएँगे।"
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

نموذج الاتصال