योगी सरकार सोलर पंप पर किसान को दे रही है 2 लाख रुपए तक का अनुदान

 योगी सरकार सोलर पंप पर किसान को दे रही है 2 लाख रुपए तक का अनुदान
लखनऊ। ग्रीन एनर्जी के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार किसानों को सोलर पंप लगाने पर अनुदान दे रही है। इस योजना के तहत किसान को सोलर पंप लगवाने के लिए केवल 23,900 रुपए खर्च करने होंगे, जबकि शेष 2,15,100 रुपए का अनुदान सरकार से मिलेगा। अनुसूचित जनजाति के किसानों को इस योजना में पूरी तरह से अनुदान मिलेगा।
पीएम कुसुम सी-1 योजना के तहत यूपी नेडा द्वारा संचालित इस योजना में किसानों को सोलर पंप लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। योजना में चार श्रेणियों में अनुदान का प्रावधान किया गया है। 3 एचपी पंप के लिए 4.5 केवी के सोलर प्लांट पर केंद्र सरकार से 71,700 रुपये और राज्य सरकार से 1,43,400 रुपये, कुल 2,15,100 रुपये का अनुदान मिलेगा। इसके लिए किसान को केवल 23,900 रुपये ही खर्च करने होंगे।
अनुदान के विभिन्न विकल्प
अगर किसान 5 एचपी का पंप लगवाते हैं, तो 7.5 किलोवाट के सोलर पावर प्लांट के लिए केंद्र से 1,17,975 रुपये और राज्य से 2,35,925 रुपये, कुल 3,53,925 रुपये का अनुदान मिलेगा। इस स्थिति में किसान को 39,235 रुपये देने होंगे। वहीं, 7.5 एचपी पंप के लिए 11.200 किलोवाट सोलर पावर प्लांट पर किसान को 54,800 रुपये खर्च करने होंगे, जबकि सरकार से 4,93,200 रुपये का अनुदान मिलेगा। 10 एचपी पंप के लिए 14.9 केवी सोलर प्लांट पर भी 4,93,200 रुपये का अनुदान मिलेगा, और किसान को 2,26,750 रुपये खर्च करने होंगे। नलकूप पर बिजली कनेक्शन और मीटर लगा होने पर ग्राम विकास अधिकारी, लेखपाल, और विद्युत विभाग के अवर अभियंता से प्रमाणित कराने के बाद किसान इस योजना का लाभ ले सकते हैं।


और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال