भोपाल में शादी के 30 साल बाद दहेज प्रताड़ना का केस, पत्नी के आरोप से आहत पति ने खाया जहर
केएमबी श्रावण कामड़े
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक अजीबो गरीब चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां शादी के 30 साल बाद पत्नी ने पति पर दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया। पत्नी के इस अजीबोगरीब आरोप से आहत 52 वर्षीय राजीव गिरी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। यही नहीं पत्नी उनके आखिरी पलों में अस्पताल जाने के बजाय पुलिस थाने में शिकायत देने गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की। घटना अवधपुरी थाना क्षेत्र की है, 52 वर्षीय राजीव गिरी सौम्य स्टेट कॉलोनी में रहते थे। मूल रूप से रायसेन जिले के रहने वाले राजीव की शादी 30 साल पहले जानकी गिरी से हुई थी। 26 जनवरी को उनकी पत्नी ने महिला थाने में उनके खिलाफ धारा 498 के तहत दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया। इस आरोप के बाद राजीव बेहद तनाव में आ गए और करीब 5 दिनों तक परेशान रहने के बाद 1 फरवरी को उन्होंने आत्महत्या कर ली। मृतक राजीव गिरी के परिवार में उनकी पत्नी और दो संतानें हैं। बेटी की शादी हो चुकी है, जबकि बेटा 25 साल का है।
मरते पति को छोड़ पुलिस के पास पहुंची पत्नी
अवधपुरी थाना प्रभारी रतन सिंह परिहार ने बताया कि इस घटना का सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि जब राजीव जहर खाने के बाद अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे थे, तब उनकी पत्नी पुलिस थाने पहुंचकर उनके खिलाफ और शिकायत दर्ज कराने की कोशिश कर रही थी। उसने पुलिस को बताया कि उसका पति केस वापस लेने का दबाव बना रहा था, इसलिए जहर खा लिया। पत्नी के इस हरकत से पुलिस वालों के भी होश उड़ गए।
Tags
अपराध समाचार