देवरिया में छात्रों की लाइव गुंडागर्दी का वीडियो वायरल, दो लड़कों को जमकर पीटा फिर लहराया चाकू


देवरिया में छात्रों की लाइव गुंडागर्दी का वीडियो वायरल, दो लड़कों को जमकर पीटा फिर लहराया चाकू

केएमबी प्रदीप श्रीवास्तव

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के लार थाना क्षेत्र में छात्रों की गुंडागर्दी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में एक गुट के छात्र दूसरे गुट के दो छात्रों को चारों तरफ से घेरकर डंडों और घूंसे से पीटते दिख रहे हैं। इसके बाद वे उसे जबरन बाइक पर बैठाकर रास्ते में मारते-पीटते ले जाते हैं। पीछे चल रही एक बाइक पर बैठे छात्र चाकू लहराते नजर आ रहे हैं। घटना 26 जनवरी 2025 की बताई जा रही है, लेकिन वीडियो अब सामने आया है। बताया जा रहा है कि पहले एक गुट के छात्रों ने दूसरे गुट के छात्र को पीटा था। बदला लेने के लिए दूसरे गुट ने फिल्मी अंदाज में उसे दौड़ाकर पकड़ा। बाइक पर बैठाकर मारा और फिर गड्ढे में गिराकर बेरहमी से पीटा। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने तेजी दिखाई और 9 दिन बाद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया। पुलिस ने आरोपी छात्रों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इस मामले पर सीओ भाटपार रानी शिव प्रताप सिंह ने बताया कि यह झगड़ा मठ लार इंटर कॉलेज के पीछे हुआ था। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने बाइक सवार युवक को पीटने के बाद उसे नंगा किया और उसका वीडियो भी बनाया। 26 जनवरी को अभय दुबे और उसके साथियों ने राजू यादव को बाइक पर मारते हुए ले जाने का वीडियो वायरल हुआ था। राजू यादव ने 3 फरवरी को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद लार थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अभियोग पंजीकृत कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी है।


और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال