कोतवाली नगर पुलिस ने 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की घटनाओं का किया खुलासा

कोतवाली नगर पुलिस ने 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की घटनाओं का किया खुलासा
सुल्तानपुर। पुलिस अधीक्षक के आदेश एवं अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में शहर में चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाते हुये वाछिँत अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत थाना कोतवाली नगर, सुल्तानपुर की पुलिस द्वारा दिनांक 27.02.2025 को मुखबिर की सूचना पर अंकित पेट्रोल पम्प के पास पुल के किनारे थाना कोतवाली नगर सुलतानपुर से समय करीब 20.45 बजे अभियुक्तगण 1. रवि कुमार कोरी पुत्र विजय कुमार कोरी निवासी म0न0 1996 राहुल चौराहा नबीपुर थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 25 वर्ष 2. रमेश सोनी पुत्र स्व0माता प्रसाद सोनी निवासी म0न0 575 मोहल्ला दरियापुर थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 33 वर्ष हिरासत पुलिस में लिया गया । अभियुक्त रवि कुमार कोरी के पास से पीली धातु के जेवरात 1 जोडी कंगन,2 चूडी , 1 चैन, 1 नेकलेस मय लाकेट, 1 चैन लाकेट ,2 जोडी कान के टपस,2 अंगूठी नगदार, 1 लाकेट नगदार, 3 नाक की कील नगदार,सोने की टूटी हुई पत्ती कुल वजन 152.5 ग्राम तथा सफेद धातु के 10 सिक्के,2 जोडी पायल, चाँदी की चैन, 1 जोडी चांदी के झुमके, 4 जोडी बिछिया, हार,लाकेट,पायल की कतरन वजन करीब 378 ग्राम,1 घडी लेडीज तथा एक आधार कार्ड नाम प्रीतम कौर आधार कार्ड न0 3089 0559 2800 अंकित है बरामद हुआ तथा अभियुक्त रमेश सोनी के पास से एक अदद श्रीकृष्ण भगवान की मूर्ति बासुरी सहित,एक अदद मूर्ति सरस्वती माता, एक अदद त्रिशूल, 01अदद छत्र सफेद धातु की बरामद हुई। 
वादी मुकदमा प्रभा शुक्ला पत्नी अनूप शुक्ला निवासी दरियापुर थाना कोतवाली नगर सुलतानपुर के द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत कराये गये मु0अ0स0 0116/2025 धारा 305/317(2) भारतीय न्याय संहिता 2023 से सम्बन्धित बरामदशुदा माल 02 अदद थाली,01 अदद लौटा, 01 अदद कटोरा फूल का एक छोटी प्लेट ताबे का, एक लौटा व छोटी कटोरी पीतल तथा एक अदद श्रीकृष्ण भगवान की मूर्ति बासुरी सहित,एक अदद मूर्ति सरस्वती माता,एक अदद त्रिशूल,01अदद छत्र सफेद धातु।
 2. वादी मुकदमा सुरेन्द्र सिंह चावला पुत्र गुरूबचन सिंह निवासी मोहल्ला पंजाबी कालोनी थाना कोतवाली नगर सुलतानपुर के द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत कराये गये मु0अ0स0 0134/2025 धारा 331(4)/305/317(2) भारतीय न्याय संहिता 2023 से सम्बन्धित बरामदशुदा माल पीली धातु के 1 जोडी कंगन 47 ग्राम, 2 चूडी 25 ग्राम, 1 चैन 14 ग्राम, 1 नेकलेस मय लाकेट 15 ग्राम,1 चैन लाकेट करन लिखा हुआ 22 ग्राम, 2 जोडी कान के टपस 9 ग्राम, 2 अंगूठी नगदार 8 ग्राम, 1 लाकेट नगदार 3 ग्राम, 3 नाक की कील नगदार 1 ग्राम, सोने की टूटी हुई पत्ती 0.5 ग्राम तथा सफेद धातु के 10 सिक्के 120 ग्राम, 2 जोडी पायल 110 ग्राम, चाँदी की चैन 1 वजन 15 ग्राम, 1 जोडी चांदी के झुमके 10 ग्राम, 4 जोडी बिछिया 20 ग्राम, हार इस्तेमाली 80 ग्राम, लाकेट 5 ग्राम, पायल की कतरन 18 ग्राम वजन कुल 378 ग्राम व 1 घडी लेडीज घडी BIFORA अंकित तथा आधार कार्ड न0 308905592800।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال