सीएम सिटी गोरखपुर में बढा अपराधों का ग्राफ: युवती की निर्मम हत्या, सड़क किनारे शव मिलने से फैली सनसनी

सीएम सिटी गोरखपुर में बढा अपराधों का ग्राफ: युवती की निर्मम हत्या, सड़क किनारे शव मिलने से फैली सनसनी

केएमबी ब्यूरो आनंद कुमार
गोरखपुर। जनपद के गगहा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर गगहा और भलुवान के बीच सिलनी पुलिया के पास गुरूवार की सुबह एक युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार सुबह राहगीरों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन युवती की शिनाख्त नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि युवती का शव सड़क के किनारे पड़ा था। युवती के सिर को किसी भारी चीज से कूंच कर हत्या की गई थी। उसके शरीर पर जींस के अलावा कोई दूसरा कपड़ा नहीं था। पुलिस का कहना है कि युवती की हत्या कर शव को यहां फेंका गया है। पुलिस ने कहा कि युवती की शिनाख्त की जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال