संजय गांधी चिकित्सालय में मरीज की मौत पर नशेड़ी डॉक्टरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

संजय गांधी चिकित्सालय में मरीज की मौत पर नशेड़ी डॉक्टरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
केएमबी खुर्शीद अहमद
अमेठी 27 फरवरी 2025 जिले के मुंशीगंज थाना क्षेत्र स्थित संजय गांधी अस्पताल एक बार फिर चर्चा में आ गया है बीती रात हार्ड के एक मरीज की कथित डॉक्टरों की लापरवाही व शराब की नशे में ऑपरेशन करने के दौरान मौत का मामला सामने आया है परिजनों ने शराब के नशे में ऑपरेशन करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है अस्पताल परिसर में भारी संख्या में पुलिस तैनात है 

मृतक मरीज शिव राम मिश्र उम्र 75 वर्ष निवासी गांव मऊ थाना गौरीगंज को 26 फरवरी को शाम संजय गांधी चिकित्सालय में इलाज के लिए लाया गया था जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई है मृतक शिव राम मिश्र के पुत्र देव प्रकाश मिश्र मुंशीगंज थाने में दी तहरीर में आरोप लगाया है कि उन्होंने अपने पिता शिवराम को सीने में दर्द होने पर संजय गांधी अस्पताल ले आए थे जो पूरी तरह चल फिर रहे थे उनकी ECG सहित BP भी नॉर्मल थी उसकी जांच हुई

मिश्र का आरोप है कि हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सत्येंद्र तिवारी उनके पिता शिव राम को ऑपरेशन थिएटर ले गए और उनका ऑपरेशन किया साथ मौजूद चिकित्सक डॉक्टर संजय द्विवेदी शराब के नशे में थे जिनकी घोर लापरवाही के चलते उनके पिता की मौत हो गयी शराबी डॉक्टर को उन लोगों ने पड़कर मौके पर पहुंची पुलिस को सौप लेकिन पुलिस ने उन्होंने छोड़कर भाग दिया।


मरीज की मौत से नाराज़ परिजन व उनके रिश्तेदार रातभर अस्पताल परिसर में हंगामा करते रहे और शराबी डॉक्टर को पेश करने की मांग पर अंडे रहे ।उधर प्रशासन अस्पताल के गेट से लेकर परिसर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती कर दी है।

संजय गांधी अस्पताल संजय गांधी मेमोरियल ट्रस्ट नई दिल्ली से संचालित है यह 350 वेड का हॉस्पिटल है संजय गांधी ट्रस्ट मेमोरियल की चेयरपर्सन सोनिया गांधी है जबकि राहुल गांधी इसके ट्रस्टी हैं इससे पूर्व 14 सितंबर 2023 को एक मरीज की मौत के बाद 16 सितंबर 2023 को संजय गांधी अस्पताल में ताला बंद कर दी गई थी बाद में उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ के आदेश पर इसके ताले खुले थे उसके बाद एक बार संजय गांधी अस्पताल मरीज की मौत के मामले में चर्चा में आ गया है।

अमेठी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीएमओ डॉक्टर अंशुमान सिंह ने बताया कि इस मामले में उनकी तरफ से तीन डिप्टी सीएमओ के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन किया जा रहा है जांच टीम की रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

संजय गांधी अस्पताल के सीईओ अवधेश शर्मा ने बताया कि मरीज शिवराम मिश्रा को हार्ट अटैक का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में लाया गया था कार्डियोलॉजिस्ट डा सत्येंद्र तिवारी और उनकी टीम द्वारा जांच के बाद ऑपरेशन की आवश्यकता समझाने पर उनका ऑपरेशन किया गया लेकिन इस दौरान उन्हें दोबारा हार्ट अटैक का दौरा आया जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ी उसके बाद कुछ समय तक अस्पताल के आईसीयू में वेंटिलेटर पर भी उन्हें रखा गया था लेकिन दुख है की डॉक्टरो की टीम उन्हें नहीं बचा नहीं सकी डॉक्टर के शराब के नशे में होने के सवाल पर शर्मा ने कहा कि जिस डॉक्टर संजय द्विवेदी पर आरोप लगाए जा रहे हैं फिलहाल उनका कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट से या ऑपरेशन से कोई मतलब नहीं है फिर भी मामले का संज्ञान लिया गया है जांच कराई जा रही है यदि यह पाया गया कि वह शराब के नशे में थे तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

अमेठी के पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि मृतक शिव राम के परिजनों की तरफ से इलाज में लापरवाही का शिकायत पत्र मुंशीगंज थाने में दिया गया है एफआईआर दर्ज करने की कार्यवाही चल रही है मामले की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

मुंशीगंज थाने में डा सत्येंद्र तिवारी हृदय रोग विशेषज्ञ,डा संजय द्विवेदी,डा प्रशांत द्विवेदी व डा अपूर्वा मिश्रा के खिलाफ 106 (1) बीएनएस अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال