PM मोदी ने लिखा ब्लॉग: योगी जी के नेतृत्व में एकता का महाकुंभ सफलतापूर्वक संपन्न

PM मोदी ने लिखा ब्लॉग: योगी जी के नेतृत्व में एकता का महाकुंभ सफलतापूर्वक संपन्न
पीएम मोदी ने ब्लॉग में लिखा, 'यूपी का सांसद होने के नाते मैं गर्व से कह सकता हूं कि योगी जी के नेतृत्व में शासन, प्रशासन और जनता ने मिलकर, इस एकता के महाकुंभ को सफल बनाया. केंद्र हो या राज्य हो, यहां ना कोई शासक था, ना कोई प्रशासक था, हर कोई श्रद्धा भाव से भरा सेवक था. '
प्रयागराज में संपन्न हुए भव्य महाकुंभ को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ब्लॉग अपनी वेबसाइट पर साझा किया है। आयोजन को एकता का महाकुंभ करार देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये महाकुंभ एकता का महाकुंभ था, जहां 140 करोड़ देशवासियों की आस्था एक साथ एक समय में इस एक पर्व से आकर जुड़ गई थी। पीएम ने सीएम योगी के नेतृत्व की तारीफ करते हुए कहा कि शासन, प्रशासन और जनता ने मिलकर इस एकता के महाकुंभ को सफल बनाया। उन्होंने कहा कि जनता जनार्दन, जो मेरे लिए ईश्वर का ही स्वरूप है, श्रद्धालुओं की सेवा में भी अगर हमसे कुछ कमी रह गई हो, तो मैं जनता जनार्दन का भी क्षमाप्रार्थी हूं।


और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال