तुलापुर चौदहवा ग्राम सभा मे चोरों ने एक ही रात चार घर का ताला तोड़कर किया चोरी

तुलापुर चौदहवा ग्राम सभा मे चोरों ने एक ही रात चार घर का ताला तोड़कर किया चोरी
केएमबी शिव प्रकाश जायसवाल
सुल्तानपुर। शिवगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तुलापुर चौदहवा ग्राम सभा में एक ही रात में चार घर रामदुलार वर्मा लालती देवी सोमनाथ लीलावती के घरों के दरवाजों का ताला तोड़कर घरों में रखे बक्से को तोड़कर कपड़े नगद और जेवरात चोरी कर लिए और जो सामान नहीं ले जा सके उसको खेतों में फेक कर भाग गए सभी लोग सो रहे थे सब लोग सुबह उठे तो देखा कि उनके घरों में चोरी हो गई और खेतों में सामान बिखरा पड़ा हुआ है तो इसकी तुरंत सूचना डायल 112 पर दिया और पुलिस जाकर कार्यवाही कर रही है
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال