खुलेआम घूम रहे हैं फर्जी खसरा खतौनी बनाकर सरकारी जमीन हड़पने के आरोपी
केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर। खुलेआम घूम रहे वांछित अपराधी पुलिस को बड़ी घटना का इंतजार। जहां एक तरफ जनपद में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले भर में वांछित अपराधियों की धर पकड़ के लिए अभियान चल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ कोतवाली देहात पुलिस अपराधियों को पकड़ने में नाकाम नजर आ रही है। मामला कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के ओदरा गांव से जुड़ा है, जहां बीते वर्ष 9 मई 2024 को पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 213 में फर्जी खसरा व खतौनी बनाकर सरकारी जमीन हड़पने वाले आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार न करना चर्चा का विषय बना हुआ है। कोतवाली देहात पुलिस ने महज कागजी खानापूर्ति करने के लिए कोर्ट से दो अभियुक्तों मोईद अहमद तथा मोहम्मद हसनैन के खिलाफ गैर जमानती वारंट तो जारी करवा लिया लेकिन उनकी गिरफ्तारी से पीछे भागती नजर आ रही है। वादी मुकदमा ने बताया कि आरोपी लगातार मुकदमे में सुलह करने के लिए तरह-तरह से प्रताड़ित कर रहे हैं लेकिन थाने की पुलिस आरोपियों पर कोई कार्यवाही नहीं कर रही है।
Tags
अपराध समाचार